संभल दौरे को लेकर पुलिस का बड़ा कदम, राहुल गांधी की एंट्री से पहले ही कांग्रेस MLC आराधना मिश्रा लखनऊ में हाउस अरेस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 11:00 AM (IST)
Sambhal Violence: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को यानी आज (4 दिसंबर) उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सांसदों के साथ संभल का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान, संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने पड़ोसी जिलों के पुलिस अधिकारियों को एक पत्र भेजकर उनसे अनुरोध किया है कि वे राहुल गांधी को अपने जिलों की सीमाओं पर ही रोक लें। जिलाधिकारी का यह कदम विपक्षी दलों में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाधिकारी के इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और पुलिस तंत्र का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कदम सत्ता की असहिष्णुता और विपक्षी नेताओं के प्रति बेतहाशा डर का प्रतीक है।
कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा संभल
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल संभल जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश से पार्टी के सभी 6 सांसद शामिल होंगे। कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।
आराधना मिश्रा को किया गया हाउस अरेस्ट
राहुल गांधी के संभल दौरे को देखते हुए लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को एक बार फिर हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस ने उनके घर का गेट बंद कर दिया है, ताकि वह बाहर न जा सकें। आराधना मिश्रा ने सुबह से ही संभल जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पर जमावड़ा
राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली स्थित AICC (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) दफ्तर में इकट्ठा हुए हैं। वे राहुल गांधी को संभल जाने के लिए पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं और उन्हें वहां प्रवेश की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी का यात्रा करना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और जनता के लिए महत्वपूर्ण है।
जानिए, क्या है संभल में हिंसा का पूरा मामला?
संभल में 24 नवंबर को एक अदालत के आदेश पर मुग़लकालीन मस्जिद का सर्वेक्षण किया जा रहा था, जिस दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। मस्जिद के बारे में अदालत में यह दावा किया गया था कि यह जगह कभी हरिहर मंदिर हुआ करती थी। इस विवाद ने संभल में तनाव पैदा कर दिया था, और अब राहुल गांधी का संभल दौरा एक और राजनीतिक घटनाक्रम बन गया है।