Sambhal Violence: संभल में हुए बवाल की उप जिला मजिस्ट्रेट करेंगे जांच, DM ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 08:15 AM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को हुई हिंसा की जांच उप जिला मजिस्ट्रेट दीपक कुमार चौधरी करेंगे। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जिला मुख्यालय पर तैनात उप जिला मजिस्ट्रेट दीपक कुमार चौधरी को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच अधिकारी से सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

PunjabKesari
संभल में पुलिस की गश्त और तेज
नामित किए गए जांच अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति घटना के संबंध में बयान, साक्ष्य आदि 28 नवंबर को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बहजोई स्थित जिला मुख्यालय पर उप जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। उधर पुलिस द्वारा जामा मस्जिद के सदर जफर अली को सोमवार को थाने में ले जाने से संभल में एक बार फिर से स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। जामा मस्जिद के सदर ने सोमवार को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर कई आरोप लगाए थे। तनाव को देखते हुए संभल में पुलिस की गश्त और तेज कर दी गई है।

PunjabKesari
उपद्रवियों से होगी नुकसान की वसूली
वहीं, हिंसा के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ से हुए सरकारी संपत्ति के नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि आकलन के बाद नुकसान की भरपाई उपद्रवियों और मुचलकों में पाबंद लोगों से जाएगी। पुलिस सभी वीडियो और फुटेज की बारीकी से जांच कर एक-एक उपद्रवी को चिह्नित कर रही है। बवाल के दौरान जामा मस्जिद की छत से बनाया गया वीडियो भी पुलिस के पास है, जिसमें उपद्रवियों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं। 48 घंटे तक आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं, हिंसा में पुलिस-प्रशासन ने 7 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। ढाई हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static