पृथ्वीराज चौहान की राजधानी थी संभल: यहां है तोता-मैना की कब्र, बाबरी का कुआं...ASI की टीम ने किया निरिक्षण
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 12:13 PM (IST)
संभल: यूपी के जनपद संभल मे इतिहास के पन्नों में दफन जिले के तमाम तीर्थ स्थल और विरासतें अब वापस अपने पुराने स्वरूप में लौटेंगी। प्रशासन ने विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे इन ऐतिहासिक स्थलों को सजाने और संवारने का जिम्मा लिया है।
ASI के संरक्षण में खंडहर हो चुके फिरोजपुर का किला, तोता मैना की कब्र, पृथ्वीराज चौहान की खंडहर हो चुकी बावड़ी को संरक्षित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। जिसको लेकर DM और SP ने ASI टीम के साथ इन सभी धरोहरों का निरीक्षण किया। ऐसे में अब माना जा रहा है कि संभल जल्द ही पर्यटन नगरी के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाएगा। फिरोजपुर किला, क्षेमनाथ तीर्थ, तोतामैना की कबर एवं राजपूत कालीन बाबड़ी का ASI ने सर्वे एवं भ्रमण किया है। इस संबंध में एएसआई ने इन धरोहरों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का निर्देश दिया।
संभल पर्यटन स्थलों में इसकी अच्छी खासी हिस्सेदारी है। इस शहर के कदम-कदम में इतिहास बसता है। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय में प्रशासन की मौजूदगी में लगातार खुदाई का काम चल रहा। अब तक कार्रवाई में कई बंद पड़े मंदिर मिले हैं। जहां-जहां हमारे प्राचीन स्थल निकल रहे।