Bollywood से आई एक और बुरी खबर! मशहूर एक्टर संजय खान की पत्नी का हुआ निधन, मां के जाने से बुरी तरह टूटीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ.....
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 05:14 PM (IST)
UP Desk : बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और दुख भरी खबर सामने आई है। फेमस एक्टर संजय खान की पत्नी और जायद खान की मां जरीन खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। जरीन खान उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्होंनें अपने मुंबई स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पति संजय खान और बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायद खान हैं।
इस साल जुलाई में, सुजैन खान ने अपनी मां का 81वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मां जरीन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बिताए कुछ पलों का एक वीडियो भी साझा किया था। वीडियो के कैप्शन में सुजैन ने लिखा, "मां मिया। मेरी मां... आप कितनी अद्भुत मां हैं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी खूबसूरत, सुंदर मां। मैं जो कुछ भी करती हूं और अपने जीवन में जो कुछ भी रचती हूं, वह सब आपके द्वारा मेरे दिल, दिमाग और मेरे साहस को गढ़ने के तरीके से जुड़ा है... मैं आपकी नन्ही परी होने पर बहुत सम्मानित और आभारी हूं... ब्रह्मांड हमेशा आपकी रक्षा करे और आपके प्यार और मुस्कुराहट को फैलाता रहे... आपका यह साल बेहद शानदार हो।" मां के जाने के बाद सुजैन खान पूरी तरह टूट गई हैं।
कथित तौर पर, संजय और जरीन की मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई थी। दोनों का प्यार जल्द ही परवान चढ़ा और उन्होंने 1966 में शादी कर ली थी। दोनों ने तेरे घर के सामने और एक फूल दो माली जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। वहीं अगर सुजैन खान और ऋतिक रोशन के बारे में बात करें तो चार साल तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने 2000 में शादी कर ली। 14 साल के खूबसूरत रिश्ते के बाद 2014 में उनका तलाक हो गया। यह पूर्व जोड़ा अपने दो बेटों, रिहान और ऋदान, का साथ मिलकर पालन-पोषण कर रहा है।

