संजय निषाद ने अफजाल अंसारी पर किया पलटवार,कहा- ‘प्रयागराज निषादराज की भूमि, उनको किसी धर्म पर बोलने का अधिकार नहीं’
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 04:05 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_58_519418268sanjay1.jpg)
Firozabad News, (अरशद अली): निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद गुरुवार को फिरोजाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी अब गंगा की तरह यमुना की सफाई होगी। इस दौरान सैकड़ों की तादात में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने मोदी व योगी सरकार की जमकर खूबियां गिनाईं।
दिल्ली से कचड़ा साफ कर दिया
संजय निषाद ने कहा कि दिल्ली से कचड़ा साफ कर दिया है। केवल नाम की झाड़ू थी वहां अब मोदी जी की सरकार होगी। अब यमुना भी गंगा की तरह साफ होगी। लोकसभा में जेपीसी रिपोर्ट पर विपक्ष के हंगामे पर कहा कि विपक्ष पर अब कुछ बचा नहीं है। केवल हंगामे करते रहते हैं। कुंभ पर अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि अखिलेश सपा पार्टी के अध्यक्ष हैं और उनको कमियां ही दिखेंगी। कुंभ में अखिलेश यादव के द्वारा सरकार के रुककर जाने के बयान पर संजय निषाद ने कहा कि प्रयागराज निषाद राज की धरती है। हम गंगा पुत्र हैं। इनके पास कुछ बचा नहीं है, जनता ने सब छींन लिया है। इसलिए ये नकारात्मक बातें करते हैं। हम ये नहीं कह रहे कि कुंभ में मत आओ हम कह रहे थोड़ा रुककर आओ अभी भीड़ है।
अफजाल जैसे लोगों की वजह से सपा का पतन हो रहा
कुंभ पर अफजल अंसारी के गंगा में पाप धुलने के बयान पर बोले प्रयागराज निषाद राज की भूमि है उनको किसी धर्म पर बोलने का अधिकार नहीं है। वो अपनी पूजा करें हमको अपनी करने दें। ऐसे ही लोगों की वजह से सपा का पतन हो रहा है। कांग्रेस और बसपा पहले ही खत्म हो चुकी है। थोड़ी बहुत सपा बची है। वह भी ऐसे लोगों की वजह से खत्म हो जाएगी। हमारी सरकार अच्छे से काम कर रही है। विपक्ष के पास कोई काम नहीं है।