उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे प्रयागराज, संगम में लगाई आस्था की डूबकी

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 03:04 PM (IST)

महाकुंभ नगर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संगम अस्था की डुबकी लगाई है। इस दरैरान सीएम योगी भी मौके पर मौजूद रहें। स्नान के बाद वह मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे। इसके पहले सीएम योगी ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया। मिली जानकारी के मुताबिक 73 देशों के 116 राजनयिक भी महाकुंभ मेले में आएंगे। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने महाकुंभ नगर समेत प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण कर सड़कों पर भीड़ की स्थिति और मेले की स्थिति का जायजा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शहर में विभिन्न मार्गों का हवाई सर्वेक्षण कर मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।

PunjabKesari
मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रयागराज में हैं और उन्होंने बसंत पंचमी का स्नान सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से लखनऊ से दो अनुभवी अधिकारियों समेत सात पुलिस अधिकारियों की मेले में तैनाती की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static