UP Breaking: संजय निषाद की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे मंत्री
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:11 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के मत्स्य मंत्री संजय निषाद की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हादसा उस समय हुआ जब मंत्री बलिया से रसड़ा की ओर जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, संवरा माधोपुर के बीच लखनऊ हाईवे पर अचानक एक जानवर सड़क पर आ गया। गाड़ी चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में गाड़ी का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में मंत्री संजय निषाद बाल-बाल बच गए और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फिलहाल मंत्री सुरक्षित हैं और घटना की जानकारी मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी राहत की सांस ली।