‘वृंदावन में छुपे हो सकते हैं हजारों कालनेमी…’ योगी सरकार से ऑपरेशन कालनेमी चलाने की संत समाज ने की मांग
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 04:08 PM (IST)

Mathura News, (मदन सारस्वत): मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिका कर्ता पंडित दिनेश फलाहारी ने कहा कि वृंदावन में नाम बदलकर, पहचान छुपा कर बहुत कालनेमी रह रहे हैं इनको वृंदावन से बाहर निकाल देना चाहिए। साथ ही योगी सरकार से मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार की तरह यूपी में भी ऑपरेशन कालनेमी चलाया जाए।
महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज ने कहा कि यह वेधर्मी लोग हमारे धर्म को नहीं मानते हैं और ना ही हमारे पंथ को मानते हैं तो फिर यह हमारे वृंदावन में कालनेमि बनकर क्यों छुपे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कई जगह पूछताछ की है तो यह लोग आधार कार्ड नहीं दिखाते हैं। वहीं स्वामी बृजेश गिरी जी महाराज ने कहा कि कुछ लोग बहरूपिया का भेष बदल कर हमारे धर्म में आ रहे हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है।
सुमित कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि हमारे मंदिरों के बाहर बहुत कालनेमी व्यापार कर रहे हैं उनको प्रशासन के द्वारा बाहर करवाना चाहिए। राष्ट्रीय मंत्री राजेश पाठक ने कहा कि दूसरे धर्म के लोग हमारे धर्म में घुसकर हमारी बहन बेटियों के साथ संवाद कर रहे हैं, उनका नंबर ले रहे और लव जिहाद की घटना को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग किया कि ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई करें।