महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने: योगी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 02:18 PM (IST)

लखनऊ: अलग-अलग समुदायों की लड़कियों को धर्मांतरण कराने के आरोपी जमालुद्दीन उफर् छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपी की आलीशान कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। इसे लेकर सीएम योगी का रिक्शन आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतया प्रतिबंध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालुद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं।

 


उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने।

गौरतबल है कि हाल ही में यूपी एटीएस ने अवैध धर्म परिवर्तन के एक बड़े गिरोह के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उफर् छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम था। छांगुर बाबा पर अलग-अलग समुदायों की लड़कियों को निशाना बनाने और उनके लिए एक‘रेट लिस्ट'तैयार करने का आरोप है। फिलहाल यूपी पुलिस ने आरोपी के अलीशान कोठी पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static