सावन से पहले शिव भक्तों पर "ऑपरेशन सिंदूर" का क्रेज, शिव भक्तों की पहली पसंद बनी ऑपरेशन सिंदूर टी-शर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 12:37 PM (IST)

प्रयागराज ( सैय्यद आकिब रजा): पूरे देश में सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। माना जा रहा है इस साल कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों का जोश अधिक देखने को मिलेगा।  ऐसे में  बाजारों में केसरिया अपना रंग जमने लगा है ।संगम नगरी प्रयागराज में कांवड़ियों में उत्साह भरने के लिए "भारत की शान ऑपरेशन सिंदूर" टी शर्ट के साथ साथ पीएम नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो युक्त टी-शर्ट अभी से ही खूब बिक रही हैं।

PunjabKesari

आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान से हुए युद्ध में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के शूरवीरों ने पाकिस्तान को जबरदस्त शिकस्त दी जिसके बाद पूरे देश में खुशी की लहर उठी और अब सावन महीने में कांवड़ियों के लिए खास तौर पर भारत की शान ऑपरेशन सिंदूर की शर्ट की धूम है।  संगम नगरी के दारा गंज क्षेत्र मे बिक रही इन टी-शर्ट  पर अनोखा संगम भी देखने को मिला है। टी शर्ट में फाइटर जेट प्लेन ,भगवान शिव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है।

PunjabKesari

दुकानदार आनंद जायसवाल का कहना है कि खास तौर पर इस बार ऑपरेशन सिंदूर की शर्ट को मंगवाया गया है क्योंकि संगम तट पर पूरे महीने लाखों की संख्या में कांवड़िये आएंगे और भारत की शान ऑपरेशन सिंदूर की टी-शर्ट को खूब पसंद करेंगे इसके साथ ही साथ बाबा बुलडोजर की भी शर्ट है जिसमें योगी आदित्यनाथ की भी तस्वीर लगी हुई है।

अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हो रही कार्रवाई के बाद बुलडोजर शर्ट की भी धूम है उधर ग्राहकों की बात माने तो अभी से ही शिव भक्त ऑपरेशन सिंदूर की शर्ट को अधिक पसंद कर रहे हैं एक तरफ दुकानदार कहना है कि सबसे अधिक ऑपरेशन सिंदूर की शर्ट पिछले दो दिनों में बिक रही है ऐसे में उनको दो दिन के अंतराल में ही हजारों टीचरों का ऑर्डर फिर से देना पड़ा हैं। शिव भक्त ग्राहको की बात माने तो वह भारत की शान ऑपरेशन सिंदूर की शर्ट को पहन करके कावड़ यात्रा करने पर गौरवान्वित महसूस करेंगे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static