Santkabirnagar News: केशव प्रसाद मौर्य ने सपा-बसपा पर लगाया पूर्वांचल को बर्बाद करने का आरोप, कहा-2024 में नहीं खुलेगा इनका खाता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 10:56 PM (IST)

Santkabirnagar News (मिथिलेश कुमार धुरिया): उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को देश की जनता 2024 में भी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना चुकी है। बता दें संतकबीरनगर जिले के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र में प्रधानमंत्री के 9 साल पूरे होने पर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर पूर्वांचल को ‘बर्बाद’ करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की ‘डबल इंजन’ सरकार सत्ता में आई है, देश के साथ-साथ विकास कार्यों से पूर्वांचल का नक्शा बदल दिया है। उन्होंने भाजपा के 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण' जनसभा को सम्बोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है।
PunjabKesari
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाला प्रधानमंत्री नहीं चाहिए: Dipty CM
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को प्रधानमंत्री के रूप में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाला नहीं चाहिए, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाला चाहिए। उन्होंने कहा जो समाज को बांट करके राजनीति करते थे, उनकी दुकान उखड़ गई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा के समर्थन से ज़ब देश में कांग्रेस की सरकार चल रही थी, तो उस समय के प्रधानमंत्री कहते थे, कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ज़ब नरेंद्र मोदी जी हुए तो उन्होंने कहा कि देश संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है। उन्होंने सबका साथ और सबका विकास के मंत्र का जाप करके देश और प्रदेश को आगे बढ़ाया, गरीबों को आगे बढ़ाया।

'भाजपा की जनसभा से पहले धमकाते थे सपा के गुंडे'
डिप्टी सीएम ने हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले जिले में भाजपा की सभा में लोगों को आने से रोका जाता था। सपा के गुंडे गांव-गांव जाकर लोगों को भाजपा की जनसभा और रैली में न जाने के लिए धमकाते थे। अब गुंडों से डरना नहीं है। बताया कि 2022 के चुनाव से पहले सपा के लोगों में अहंकार आ गया था। उन्होंने सरकार आने की खुशी मनाते हुए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया था। कहा कि 2024 में समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया हो जाएगा और और देश में खाता खोलने लायक भी नहीं रहेंगे।

सांसद और विधायक ने किया स्वागत
संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के दुघरा कला बाग़ में आयोजित जनसभा कार्यक्रम में पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद व जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का सांसद प्रवीण निषाद, विधायक अंकुर राज तिवारी, विधायक गणेश चौहान, जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक वेदप्रकाश सिंह समेत अनेक लोगों ने स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static