देश को एकजुट करने में सरदार पटेल का रहा बड़ा योगदानः अखिलेश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 03:57 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को आचार्य नरेंद्र देव के समाधि स्थल पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा को कैसे आगे बढ़ाएं? समाज की गरीबी कैसे दूर हो? देश को समाजवादी सिद्धांतों से खुशहाल बनाने के लिए आचार्य नरेंद्र देव याद किए जाएंगे। देश को एकजुट करने वाले सरदार पटेल जी को भी हम याद कर रहे हैं। देश की एकता के लिए उनका योगदान बड़ा रहा है।

साथ ही अखिलेश ने कहा कि सरदार पटेल की बड़ी प्रतिमा उसी एल एंड टी कम्पनी ने बनाई है, जिसने मेट्रो यहां बनाई। प्रतिमा तो बड़ी बनाई है, लेकिन देश और समाज में बड़ी खाई न बने, इसकी भी जिम्मेदारी बीजेपी की है। सरदार पटेल ने देश को जोड़ने का काम किया। वह किसानों के नेता के रूप में जाने जाते हैं। आज सरदार पटेल के कामों को याद किया जाता है।

वहीं सीएम योगी के राम मंदिर को लेकर बयान पर अखिलेश ने कहा कि सीएम कमाल के हैं। सीएम जो बोलते हैं, अच्छा बोलते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static