अखिलेश की बढ़ी मुश्किलें, बंगले में तोड़फोड़ का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 12:01 PM (IST)

इलाहाबादः सरकारी बंगले में तोड़फोड़ के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। अब यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। बंगले की तोड़फोड़ पर हाईकोर्ट ने योगी सरकार से इस मामले की 10 दिनों में जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को करेगी। 

मेरठ के राहुल राणा ने अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है जिस पर जस्टिस बीके नारायण और जस्टिस राजीव गुप्ता की डीविजन बेंच में सुनवाई चल रही है। अदालत में सुनवाई के दौरान योगी सरकार ने बताया कि राज्य संपत्ति विभाग पहले से ही इस मामले की जांच कर रहा है। जांच कर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि सरकारी बंगले में कितने का नुकसान हुआ है। नुकसान का आकलन होने के बाद अखिलेश यादव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अपना सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा था। उनके बंगला छोड़ने के बाद उसमें तोड़फोड़ किए जाने व नलों से टोटियां गायब होने के आरोप लगे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static