राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास बोले- गलत आरोप लगाने वालों पर होना चाहिए मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 11:04 AM (IST)

अयोध्याः श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट पर लग रहे आरोपों पर राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट किसी तरीके का घोटाला कर सकता है यह संभव नहीं है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि आरोप अगर गलत है तो आरोप लगाने वालों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। यह रामलला के पैसे का अपमान है, राम लला का अपमान है। श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र रामलला के मंदिर निर्माण और रामलला के लिए प्रति समर्पित है।

उन्होंने कहा कि रामलला के प्रति समर्पित रहने वाला व्यक्ति राम लला की संपत्ति और उनके नाम का गलत उपयोग नहीं कर सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static