Saurabh Murder Case: मां बनने वाली है कातिल मुस्कान? माता-पिता ने तोड़ा रिश्ता, पति के टुकड़े करने वाली पत्नी की सरकारी वकील की डिमांड
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 03:07 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): पूरे देश में सनसनी मचा देने वाले सौरभ राजपूत हत्याकांड को अंजाम देने वाली उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने दबोचते हुए जेल भेज दिया है। जहां दोनों ही हत्यारे हत्या की सजा काटने के लिए सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। वहीं इस मामले में एक नया मोड़ अब आता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या को अंजाम देने वाली पत्नी मुस्कान ने सरकारी वकील मुहैया कराए जाने के लिए जेल प्रशासन से गुहार लगाई है। मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया जाएगा। जहां जेल प्रशासन ने मुस्कान की सरकारी वकील की मांग को न्यायालय में पहुंचने की बात कही है। साथ ही जेल में बंद हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी के नशे के आदि होने की पुष्टि हुई है और दोनों की नशा छुड़ाने की दवाई भी शुरू कर दी गई हैं।
दरअसल, मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंद्रानगर कॉलोनी में बीते दिनों सौरभ राजपूत नाम के युवक की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि खुद सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने अंजाम दिया था। जहां दोनों हत्यारों ने पहले सौरभ को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतारा और उसके बाद सौरभ के शरीर के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में डालकर उस पर सीमेंट का घोल डालते हुए उसके शरीर को जमा दिया था। जहां पुलिस ने मृतक सौरभ के शरीर को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर इस बात की पुष्टि हुई है कि किस तरह दोनों ही हत्यारों ने बेरहमी और वहशियाना तरीके से सौरभ राजपूत की हत्या को अंजाम दिया था। वही पुलिस ने दोनों ही हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था और दोनों हत्यारे मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद है।
दोनों के ड्रग्स लेने की हुई पुष्टि
वहीं अपने पति सौरव राजपूत की हत्या को अंजाम देने वाली पत्नी मुस्कान ने जेल प्रशासन से सरकारी वकील मुहैया कराए जाने के लिए गुहार लगाई है। इस मुद्दे पर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान के द्वारा उनसे मुलाकात कर सरकारी वकील मुहैया कराए जाने के लिए गुहार लगाई गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि मुस्कान के द्वारा इस बात को कहा गया है कि उसके परिवारजन उससे नाराज है और उसका मुकदमा नहीं लड़ेंगे जिसके चलते उसे सरकारी वकील मुहैया कराया जाए और वो खुद अपने मुकदमे की पैरोकारी कर सके। साथ ही जेल अधीक्षक ने बताया कि दोनों ही बंदी मुस्कान और साहिल को जब जेल में लाया गया था और उनकी डॉक्टरी कराई गई थी तो इस बात की पुष्टि हुई थी कि दोनों ही नशे के आदी है और जिस तरीके के लक्षण उन दोनों में पाए गए हैं वो ड्रग्स लेने वाले व्यक्ति में पाए जाते हैं।
वहीं जेला अधीक्षक का कहना है कि शुरुआत में दोनों साहिल और मुस्कान ने एक साथ रहने की इच्छा जताई थी लेकिन जेल के कानून के हिसाब से दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है और दोनों को ही नशा छुड़ाने की दवाइयां को दिया जा रहा है जिसके चलते अब दोनों सामान्य होना शुरू हो चुके हैं। वहीं उन्होंने बताया कि मुस्कान के द्वारा सरकारी वकील मुहैया कराए जाने के लिए आग्रह किया गया है जिसके चलते कल न्यायालय के सामने मुस्कान को सरकारी वकील मुहैया कराने के लिए प्रार्थना पत्र भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि साहिल के द्वारा अभी सरकारी वकील मुहैया कराए जाने की मांग नहीं की गई है।