सगाई वाली रात ''बुआ'' का बड़ा धमाका! एसपी ऑफिस में सुनाई ''रहस्यमयी लव स्टोरी''… पुलिस पहुंची तो ठप पड़ गया पूरा कार्यक्रम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 08:35 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बहसूमा क्षेत्र के एक गांव में युवक की सगाई का कार्यक्रम उस समय रुकवा दिया गया जब एक महिला, जो रिश्ते में उसकी बुआ बताई जा रही है, एसएसपी दफ्तर पहुंचकर उस पर गंभीर आरोप लगाने लगी।

क्या है पूरा मामला?
बहसूमा क्षेत्र का एक युवक हलवाई का काम करता है। मंगलवार को उसकी सगाई होनी थी। घर में पूरी तैयारी हो चुकी थी, रिश्तेदार आने वाले थे। लेकिन जैसे ही उसकी प्रेमिका को सगाई की खबर लगी, उसने सीधे मेरठ एसएसपी के कार्यालय जाकर शिकायत कर दी। शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत सगाई स्थल पहुंची और पूरा समारोह रुकवा दिया गया।

महिला ने क्या आरोप लगाए?
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उसका भतीजा लगता है और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। महिला के अनुसार— जून 2023 में जब वह घर पर अकेली थी, तब युवक ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। घटना के दौरान उसने अश्लील तस्वीरें भी खींच लीं। उन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर वह कई महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। महिला का दावा है कि उसने 6 महीने पहले इचौली थाने में आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। अब युवक दूसरी लड़की से शादी कर रहा है, इसलिए वह शिकायत करने मजबूर हुई।

युवक ने कहा— आरोप झूठे हैं
दूसरी ओर, युवक ने महिला के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। उसका कहना है कि  उसके खिलाफ दर्ज केस में उसे हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिला हुआ है। जिन युवती के साथ उसकी सगाई हो रही थी, उससे उसकी 3 महीने पहले कोर्ट मैरिज हो चुकी है। महिला झूठे आरोप लगाकर उसे ब्लैकमेल कर रही है।

पुलिस का बयान
थाना प्रभारी प्रतिमा सिंह के अनुसार— महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने सगाई कार्यक्रम को तत्काल रुकवा दिया। केस से जुड़े दस्तावेज और आरोपों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static