Saurabh Murder Case: जेल में बिना नशे के तडप रहे मुस्कान और साहिल; बैरक में किया हंगामा, मांगा ड्रग्स
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 11:28 AM (IST)

Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और आरोपी साहिल शुक्ला का जेल में बुरा हाल है। उन दोनों को नशे की बुरी तरह से लत लगी हुई है। लेकिन, जेल में नशे न मिलने से मुस्कान और साहिल तड़प रहे है। वह तीन दिन से सो नहीं पा रहे, जिस वजह से अब उन्होंने जेल के अंदर ही गांजा और मॉर्फिन जैसे नशीले पदार्थों की मांग शुरू दी है।
दोनों ने खाना खाने से किया मना
मुस्कान और साहिल सौरभ की हत्या के आरोप में मेरठ जिला जेल में कैद है। साहिल को जहां पुरुष बैरक में रखा गया है, वहीं मुस्कान को महिला बैरक में है। दोनों को नशे की बुरी लत है। नशा न मिलने की वजह से दोनों ने अपने-अपने बैरक में हंगामा करना शुरू कर दिया और नशे की मांग करने लगे। मांगें पूरी न होने के कारण उन्होंने खाना खाने से भी मना कर दिया है। दोनों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया है। दोनों का इलाज नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा है।
पोस्टमार्टम से हुए कई खुलासे
सौरभ राजपूत के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उनकी किस अत्यंत क्रूरता से हत्या की गई थी तथा उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने कथित तौर पर उनके शव के कई टुकड़े किये थे। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर तीन बार बहुत जोर से वार किया गया था, जो लगातार और हिंसक हमले का संकेत है। उन्होंने कहा, ‘‘एक धारदार लंबे चाकू से दिल पर बहुत जोर से वार किया गया था, क्योंकि चाकू के वार दिल के बहुत अंदर तक गए थे।''