Lakhimpur kheri News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2024 - 12:00 PM (IST)

Lakhimpur kheri News: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यानी आज (22 जुलाई) पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा से संबंधित मामले में जमानत दे दी, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई थी और उनके दिल्ली या लखनऊ जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। पिछले साल 25 जनवरी को शीर्ष अदालत ने हिंसा की "दुर्भाग्यपूर्ण भयावह घटना" में आशीष मिश्रा को अंतरिम जमानत दी थी।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने मामले में किसानों को भी जमानत दे दी और ट्रायल कोर्ट को सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। "सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, अंतरिम आदेश को निरपेक्ष बनाया गया है... हमें सूचित किया गया है कि 117 गवाहों में से अब तक 7 की जांच की जा चुकी है। हमारे विचार में मुकदमे की कार्यवाही में तेजी लाने की जरूरत है। पीठ ने कहा कि हम ट्रायल कोर्ट को लंबित अन्य समयबद्ध या जरूरी मामलों को ध्यान में रखते हुए समय-सारिणी तय करने का निर्देश देते हैं, लेकिन लंबित विषय को प्राथमिकता देते हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि जिले में हिंसा तब भड़की थी जब किसानों ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के क्षेत्र के दौरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। चार किसानों को एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन ने कुचल दिया था। इसके बाद गुस्साए किसानों ने एक ड्राइवर और दो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हो गई, जिससे आक्रोश फैल गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static