काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन मामले में SC का योगी सरकार को नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में धर्म की नगरी कहे जाने वाले वारणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रबंधन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को नोटिस जारी किया है। यह फैसला  सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व वाली बेंच ने लिया है।

बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रबंधन को लेकर इस बेंच के पास एक याचिका लंबित है। इस याचिका में मंदिर के हर दिन के धार्मिक कार्यक्रमों के संचालन की जिम्मेदारी लिंगायत ब्राह्मण परिवार को देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि उनका परिवार मंदिर के प्रबंधन को काशी विश्वनाथ मंदिर एक्ट 1983 लागू होने से पहले संभाल रहा था।

गौरतलब हो कि मंदिर के प्रबंधन के मामले में याचिकाकर्ता रमाशंकर त्रिपाठी और उनके परिवार के 20 सदस्यों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिकाकर्ताओं की मांग है कि मंदिर का प्रबंधन उनके परिवार को सौंपा जाए। उनके पास इस बात के सबूत हैं कि काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रबंधन पहले से ही उनके पूर्वजों के पास था।

Ajay kumar