ताज के संरक्षण को लेकर SC की योगी सरकार को फटकार, क्या यहां तमाशा हो रहा है?

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 02:44 PM (IST)

लखनऊः सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के संरक्षण को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ताजमहल को लेकर विजन डॉक्यूमेंट का ड्राफ्ट पेश करने को लेकर कोर्ट ने कहा कि क्या यहां तमाशा हो रहा है?

सुनवाई के दौरान पेश हुए आगरा के डीएम को कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि यहां तमाशा हो रहा है या मजाक चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार से पूछा कि कोर्ट को सोमवार तक बताया जाए कि ताज की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है? कोर्ट ने कहा कि एक अथॉरिटी होनी चाहिए, जो जिम्मेदारी ले। हमने एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है, जिसमें एएसआई की कोई हिस्सेदारी नहीं है।

कोर्ट ने केंद्र और प्रदेश सरकार को आदेश दिया कि वे इसके लिए अधिकारियों और अथॉरिटियों को नियुक्त करे, जो ताज के रख-रखाव का काम करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static