SIR के नाम पर धोखाधड़ी; फॉर्म भरने का कहकर महिला से हड़प लिए मकान और दुकान

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 11:09 AM (IST)

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में SIR यानी विधानसभा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक महिला का आरोप है कि उसको SIR फॉर्म भरने का डर दिखाकर उसके मकान और दुकान का बैनामा करा लिया। यह सब उसके सगे भाई ने ही किया है और घर और दुकान अपने नाम पर करा ली है। 

कैसे दिया धोखा 
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में रहकर सिलाई का काम करने वाली सरताज खानम ने मेहनत की कमाई से रसूलपुर थाना क्षेत्र के नालबंद चौराहा पर एक मकान और दुकान खरीदी थी। सरताज के मुताबिक, कुछ समय पहले उसके भाई आज़ाद ने फोन कर कहा कि SIR फॉर्म न भरने पर उसकी संपत्ति के कागज़ निरस्त हो सकते हैं। इसी बहाने वह उसे फिरोजाबाद बुला लाया।

साइन लेते हुए बताया- ये SIR से जुड़े कागज़ हैं...
सरताज का कहना है कि आज़ाद उसे सीधे रजिस्ट्री कार्यालय ले गया और वहां कुछ कागज़ों पर हस्ताक्षर कराए। भाई ने बताया कि ये सिर्फ SIR से जुड़े औपचारिक दस्तावेज हैं। लेकिन बाद में सरताज को पता चला कि उसने जिन कागज़ों पर साइन किए, वे उसके मकान और दुकान के बैनामे थे, जो पूरी तरह आज़ाद के नाम कर दिए गए।

महिला ने की पुलिस से शिकायत 
धोखाधड़ी का पता चलते ही पीड़िता सरताज ने एसएसपी ऑफिस जाकर लिखित शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की। साथ ही उसने रजिस्ट्री निरस्त कराने के लिए अदालत में वाद भी दायर किया है। सरताज का कहना है कि उसकी सालों की कमाई एक साजिश के तहत छीन ली गई और अब वह न्याय पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static