बच्चों से भरी स्कूल बस अनिंयत्रित होकर तालाब में गिरी, दर्जनों बच्चे घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 06:35 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूली बस पलटने से करीब दो दर्जन बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से बस से बच्चों को बाहर निकला गया और उन्हें इलाज के लिए जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 

PunjabKesariघटना थाना क्षेत्र के खैरा गांव की है। यहां स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल लेकर जा रही थी। जैसे ही बस खैरा गांव के बाहर सड़क के किनारे पहुंची। तभी वहां बने तलाब में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा गांव के करीब होने की वजह से गांव के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए भर्ती कराया। PunjabKesari

हादसे के समय बस में तकरीबन 45 से 55 तक के बच्चे थे। बताया जा रहा है कि ज्ञानोदय स्कूल जिसकी यह बस थी उसके पास प्राईमरी और इंटर की मान्यता ही नहीं है। फिलहाल मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static