नोएडा में बाढ़ की स्थिति के कारण स्कूल बंदः गाजियाबाद में भारी बारिश, मथुरा में ई-रिक्शा तक बहे, घरों में घुसा पानी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 10:14 AM (IST)

Noida News: नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिले में तेज बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण प्रशासन ने बुधवार को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में सुबह से तेज बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि यहां से गुजरने वाली हिंडन और यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शिविरों में रखा गया है।

PunjabKesari

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिलाधिकारी ने पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यालय बुधवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं और इस आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी के चलते और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बंद किए गए है।

PunjabKesari

वहीं, जिले में बाढ़ की वजह से हालात बहुत खराब है। उधर हिंडन नदी में आई बाढ़ के चलते ग्रेटर नोएडा के सुतियाना गांव के पास डंपिंग यार्ड में खड़ी 350 कारें पानी में डूब गई हैं। नदी में उफान की वजह से इलाकों में पानी भर गया और लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः UP Weather Alert: यूपी में फिर बदला मौसम, कई जिलों में आज होगी भारी बारिश...ऑरेंज अलर्ट जारी

PunjabKesari

बता दें कि यूपी के 13 जिले बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ का पानी लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। कई लोगों की जान जा चुकी है। लोगों के घरों में पानी भर गया है और खाने से लेकर शौचालय तक कई मुश्किलों का सामना कर रहे है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज भी यूपी में भारी बारिश होगी। कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। बारिश का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों की मुश्किलें और बढ़ सकती है। विभाग ने 21 जिलों में अलर्ट जारी किया है। 

PunjabKesari

मथुरा में बहे ई-रिक्शा 
मथुरा में मंगलवार शाम 6 बजे तेज बारिश हुई। आधा घंटा हुई बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। सबसे ज्यादा डरावनी तस्वीर डोरी बाजार इलाके से आई। यहां पानी के तेज बहाव में एक ई-रिक्शा और ठेला बह गया। डोरी बाजार का ढलान यमुना की तरफ है। यहां जरा सी बारिश होने पर पानी तेजी से बहता है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static