UP: स्काउट गाइड संस्था ने सुरक्षा चक्र बनाकर कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 08:39 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्काउट गाइड संस्था में लोगों ने आम जनता को जागरूक करने के लिए सुरक्षा चक्र बनाकर कोरोना माहमारी से बचने के लिए अच्छा मैसेज दिया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाकर इस महामारी से बच सकेंगे।
PunjabKesari
बता दें कि कोरोना महामारी के संक्रमण काल में सभी लोग अपनी क्षमता के अनुरूप कुछ अभियान चलाकर सबकी मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में गोरखपुर जिले के स्काउट गाइड टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में ज्ञानेंद्र ओझा के नेतृत्व में जिला स्काउट गाइड गोरखपुर टीम द्वारा सोशल डिस्टेंस, फिजिकल डिस्टेंस,और मास्क के महत्व के बारे में सबको जागरूक करने का एक अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रविवार को जिले में एक चौराहे पर अभियान की शुरुआत की गई। इनका उद्देश्य कोरोना महामारी को लेकर आम जनता को जागरूक करने का रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Related News

static