SDM ने दिए जुर्माना वसूलने के निर्देश, परेशान होकर दिव्यांग ने पी लिया कीटनाशक

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 11:48 PM (IST)

फर्रुखाबाद: कायमगंज एसडीएम ने एक अधेड़ दिव्यांग से जुर्माना वसूलने के निर्देश अधिकारियों को दिए...जिसके बाद परेशान होकर दिव्यांग ने कीटनाशक पी लिया....हैरान और परेशान कर देने वाला ये मामला कायमगंज कोतवाली के हल्दीखेड़ा गांव का है...जहां विकलांग उदयपाल लोधी के साथ कई ग्रामीणों को वृक्षारोपण के लिए पट्टे पर जमीन दी गई थी...उदय पाल को करीब 4 साल पहले 15 बीघा भूमि पट्टे पर पेड़ लगाने के लिए मिली थी....लेकिन इस साल उन्होंने उस भूमि पर सरसों की फसल लगा दी...जिसकी शिकायत किसी ग्रामीण ने उच्चाधिकारियों से कर दी...जिसके बाद राजस्व विभाग ने सरसों की फसल काटने पर रोक लगा दी और भूमि पर 6000 प्रति बीघा के हिसाब से उदय पाल पर जुर्माना लगा दिया गया...जैसे ही उदयपाल को यह जानकारी हुई तो उसने आहत होकर कीटनाशक पी लिया...

आनन-फानन में परिजन उदय पाल को सीएचसी कायमगंज लेकर पहुंचे...जहां से हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देकर उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया...

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static