अयोध्या राम मंदिर की पत्थरों को लार्सन एण्ड टुब्रो की जगह तराशेगी दूसरी कंपनी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 01:57 PM (IST)

अयोध्याः राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मंदिर के निर्माण के लिए देश- विदेश के भक्त उत्सुक हैं। वहीं ट्रस्ट ने मंदिर के निर्माण का पूरा दायित्व लार्सन एण्ड टुब्रो कंपनी को दिया। वहीं ट्रस्ट के निर्माण समिति ने बैठक में कई अहम फैसले लिया। जिसके अनुसार रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का महत्वपूर्ण दायित्व लार्सन एण्ड टुब्रो ही संभालेगी। फिर भी मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों की जिम्मेदारी किसी दूसरी विशेषज्ञ एजेंसी को सौंपी जाएगी।

बता दें कि ट्रस्ट नहीं चाहता कि इस काम में विलंब हो लिहाजा इसके लिए एक्सपर्ट एजेंसियों से बातचीत भी शुरू हो गयी है। इसी एजेंसी की ओर से तराशे जा चुके पत्थरों पर जमी काई को साफ भी कराया जाएगा। बताया गया कि काई छुड़ाने के लिए अत्यधिक सावधानी की जरूरत है अन्यथा पत्थरों को क्षति पहुंच सकती है। गौरतलब है कि परिसर में पत्थरों की तराशी के लिए कार्यशाला स्थापित की जानी है। इसके साथ भारी भरकम मशीनों का आवागमन भी शुरू होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static