संभल में 15 दिन में दूसरी बड़ी रेड: 50 गाड़ियों का काफ़िला, दो शुगर मिलों पर एक साथ IT विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 02:50 AM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में आयकर विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीते 15 दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी रेड है। मंगलवार सुबह विभाग की टीमों ने DSM ग्रुप की दो शुगर मिलों असमोली क्षेत्र स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड और रजपुरा क्षेत्र की धामपुर शुगर मिल पर एक साथ छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई टैक्स चोरी से संबंधित इनपुट्स के आधार पर की गई है। आयकर विभाग की करीब 50 से अधिक गाड़ियाँ सुबह-सुबह संभल जिले में दाखिल हुईं और दोनों यूनिटों को घेर लिया गया। छापेमारी के दौरान मिलों के कर्मचारियों के आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

अकाउंट सेक्शन में दस्तावेज़ों की गहन जांच
जानकारी के अनुसार, असमोली यूनिट में लगभग 30 अधिकारियों की टीम रिकॉर्ड और फाइनेंशियल दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। इसी तरह, रजपुरा यूनिट में दूसरी टीम अकाउंट सेक्शन और कंप्यूटर रिकॉर्ड्स की जांच में जुटी है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दोनों मिलों के मुख्य द्वारों पर CISF जवानों की तैनाती की गई है।

15 दिन पहले भी हुई थी छापेमारी
यह कार्रवाई इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि ठीक 15 दिन पहले ही आयकर विभाग ने संभल में इंडिया फ्रोजन फूड्स फैक्ट्री और उससे जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी, जो पाँच दिन तक चली थी। असमोली शुगर मिल के उपाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने बताया कि जांच टीम के करीब 30 सदस्य अंदर रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्रवाई कितने समय तक चलेगी, इसका फिलहाल कोई अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static