योगी सरकार ने सुरेश राणा और संगीम सोम समेत कई लोगों की बढ़ाई सुरक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 01:24 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो मंत्रियों समेत कुछ अन्य लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि, राज्य सरकार ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत 87 लोगों की सुरक्षा के बारे में समीक्षा की।

इसके बाद मंगलवार को गन्ना और चीनी मंत्री सुरेश राणा, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, विधायक संगीत सोम को 'Z' श्रेणी की और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर फारूखी, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी, पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय और नरेश यादव को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा दी गई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा पहले जैसी ही रखी गई है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कल्याण सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव समेत 12 लोगों को 'Z' प्लस की सुरक्षा मिली हुई है।

इसके अलावा 12 अन्य लोगों को 'Z' श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। अयोध्या मामले में सुलह और समझौते की मुहिम चलाने वाले श्रीश्री रविशंकर, श्री राम पांचू और कलीफुल्ला की सुरक्षा हटा ली गई है। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static