आसाराम को मिली तीन महीने की जमानत : टेंशन में रेप पीड़िता का परिवार, दिए गए गनर, CCTV लगाकर घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 05:28 PM (IST)

शाहजहांपुर : बलात्कार के दोषी आसाराम बापू को तीन महीने की अंतरिम जमानत मिल गई है। जिसके चलते पीड़ित परिवार डरा हुआ है। परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। जिसका पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए शाहजहांपुर में पीड़िता के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। 

पीड़िता के पिता-भाई को दिए गए गनर, घर के आसपास लगाए गए कैमरे 
जिले के एसपी राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के घर पर गार्ड तैनात कर दिया गया है। साथ ही, पीड़िता के पिता और भाई को व्यक्तिगत सुरक्षा गनर दिए गए हैं। इसके अलावा पीड़िता के घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इतना ही नहीं पीड़िता के परिवार को जिले से बाहर जाने से पहले पुलिस को सूचित करना होगा, ताकि वहां की पुलिस को सतर्क किया जा सके। 

पीड़िता के साथ 2013 में आसाराम के जोधपुर स्थित आश्रम में किया गया था दुष्कर्म
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के साथ 2013 में आसाराम के जोधपुर स्थित आश्रम में दुष्कर्म किया गया था, उस दौरान वह नाबालिग (16) थी। गुजरात उच्च न्यायालय ने आसाराम को हृदय रोग एवं वृद्धावस्था संबंधी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए शुक्रवार को अंतरिम जमानत प्रदान की। आसाराम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता शालीन मेहता ने दलील दी कि 86 वर्षीय आसाराम हृदय और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित हैं और उनके लिए उपलब्ध एकमात्र उपचार आयुर्वेदिक 'पंचकर्म' है। वरिष्ठ अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि जोधपुर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचार अभी शुरू ही हुआ है और इसमें 3 महीने और लगेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static