कुदरत का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन की मौत,  मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 05:32 PM (IST)

गाजीपुर: जिले के दिलदार नगर इलाके में बृहस्पतिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और मरने वालों में एक वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि कर्मा गांव निवासी रविशंकर कुशवाहा, उनकी पत्नी सरोज देवी (28) और उनके एक वर्षीय बेटे अंकुश कुशवाहा की पूर्वाह्न करीब 10 बजे कर्मा गांव तिराहे पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

दिलदार नगर थाने के प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया, "यह हादसा उस समय हुआ, तब परिवार सरहुला गांव में सरोज देवी के माता-पिता के घर से मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था।'' उन्होंने बताया कि घटना के बाद तीनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मिश्रा ने बताया, ‘‘अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।'' उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन मौके पर पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप  दिया जाएगा। मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद किया जाएगा। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static