सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर को भारत से भेजा गया बुलावा, जानिए क्या है वजह?

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 09:22 PM (IST)

नोएडाः नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। पाकिस्तानी सीमा हैदर और भारतीय सचिन मीना की प्रेम कहानी पर कराची टू नोएडा फिल्म बनाई जा रही है, जिसके निर्माता अमित जानी हैं। फिल्म को विस्तार देने के लिए अमित जानी सीमा के यहां आने से पूर्व की जिंदगी के बारे में जानना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर को भारत आमंत्रित किया है।

PunjabKesari

इस प्रेम कहानी को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करना चाहते हैं अमित जानी
वैसे तो पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर और नोएडा के रहने वाले सचिन मीना की प्रेम कहानी काफी चर्चित हो चुकी है। मगर फिल्म निर्माता अमित जानी इस प्रेम कहानी को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करना चाहते हैं। वह कराची टू नोएडा शीर्षक से फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। आजकल सीमा हैदर अपनी पहली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इससे पहले वह फिल्म में अपनी भूमिका के लिए ऑडिशन दे चुकी हैं।

PunjabKesari

पूर्व पति गुलाम हैदर से मिलना चाहते हैं अमित जानी
अमित जानी सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर से मिलकर उनके जीवन के बारे में जानना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने गुलाम हैदर को आमंत्रित किया है। अमित जानी का कहना है कि अगर गुलाम भारत नहीं आ पाए तो वह अपने लेखक को सऊदी अरब भेजेंगे। वह सबको बताना चाहते हैं कि पब्जी खेलने के दौरान पाकिस्तानी सीमा हैदर और भारतीय सचिन की प्रेम कहानी कैसे परवान चढ़ी।

PunjabKesari

ऐसे हुई सीमा हैदर व सचिन में मोहब्बत
सीमा हैदर के मुताबिक उन्हें कोविड- 19 महामारी के दौरान पब्जी खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा निवासी 22 वर्षीय सचिन से प्यार हुआ था। वह शादीशुदा है। उसके पूर्व पति का नाम गुलाम हैदर है। उन दोनों के चार बच्चे हैं। सीमा व सचिन की पहली मुलाकात मार्च में हुई थी। उसने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सचिन से शादी भी कर ली है फिर 13 मई को सीमा ने अपने चारों बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static