भारत आएगा सीमा का पति गुलाम हैदर, बोला- नहीं दिया तलाक, सीमा को आना पड़ेगा पाकिस्तान

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 12:46 PM (IST)

नोएडा: पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर के लिए पूर्व पति गुलाम हैदर मुश्किलें खड़ी कर सकता है। खुद को सीमा सचिन मीणा बताने वाली सीमा हैदर ने नोएडा में अपना नया घर बनवा लिया है। ऐसे में सीमा हैदर ने भारत में ही बसने का प्लान बना लिया है। इस बात पर साउदी अरब में बैठे उनके पति गुलाम हैदर आक्रोशित है। गुलाम हैदर ने कहा कि क्या अदालतें शांत बैठ रहेंगी?
PunjabKesari
एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए गुलाम हैदर ने बताया कि उन्होंने भारत आने की बहुत कोशिश की, लेकिन वीजा नहीं मिला है। हालांकि, वो शांत नहीं बैठने वाले हैं। लगातार वीजा के लिए बात कर रहे हैं। गुलाम ने कहा कि वो बच्चे मेरे हैं। मैं उनको लेकर रहू्ंगा। उन्होंने ये भी कहा कि सीमा को भड़काया और बरगलाया जा रहा है। ये गलत है। सीमा का तलाक नहीं हुआ है। ऐसे में वो किसी और से शादी नहीं कर सकती। वो यहां से भागकर चली गई है। ये गैरकानूनी है।
PunjabKesari
गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा भारत छोड़कर पाकिस्तान आएगी। उसे यहां आना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वो सबको कहती रहती है, मुझे सीमा हैदर नहीं, सीमा सचिन मीणा बुलाया जाए। ये गलत है। उसके कहने से वो सीमा मीणा नहीं बनेगी। मैंने उसे तलाक नहीं दिया है। कानूनी तौर पर वो मेरी पत्नी ही है। भारत से 2-3 वकील किए हैं। सच और हक की जीत होगी। सीमा के साथ ज्यादती हो रही है। ऐसी शादी कौन मानता है? क्या भारत में अदालतें ही नहीं हैं?

गुलाम हैदर ने सीमा सचिन के वकील एपी सिंह पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ हिंदू-मुसलमान और 2 मुल्कों की लड़ाई करवा रहे हैं। ऐसे नहीं होता है। वो सस्ती टीआरपी के लिए ये सब कर रहे हैं। किस कानून में ऐसा कहा गया है कि कोई भी अपना मुल्क छोड़कर जा सकता है और उसे जायज ठहराया जाए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static