रोते हुए बोली सीमा हैदर की बहन- ''भारत में हालात ठीक नहीं हैं, वापस आ जाओ...'', रीमा का इमोशनल मैसेज, कहा- आपसे गुलाम बेइंतहां.....

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:40 PM (IST)

नोएडा : पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर की भारत में स्थिति को लेकर बहन रीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह सीमा से पाकिस्तान लौटने की अपील करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को सीमा हैदर के पूर्व पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है और दावा किया है कि वह सीमा की बहन हैं। वीडियो में रीमा हैदर रोते हुए अपनी बहन सीमा से पाकिस्तान वापस आने की अपील कर रही हैं। वीडियो में रीमा कहती हैं कि वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच परिस्थितियां ठीक नहीं हैं। इसलिए सीमा को अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान लौट आना चाहिए।

'तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा, तुम गुलाम हैदर की पत्नी हो' 
रीमा वीडियो में कहती हैं, "जब भारत तुम्हें भेजने की तैयारी कर रहा है, तो तुम वापस क्यों नहीं आ रही हो? तुम्हारे बच्चे वहां सुरक्षित नहीं हैं। तुम्हें वापस आना चाहिए, तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा। तुम गुलाम हैदर की पत्नी हो, वो तुम्हें माफ कर देंगे।"

पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील
रीमा हैदर ने वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील करते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि मोदी जी और योगी जी हमारी मदद करें। अगर वीजा खारिज करने पर किसी को वापस भेजा जा सकता है, तो सीमा को क्यों नहीं भेजा जा सकता? उसने चार बच्चों को बिना कानूनी दस्तावेज के भारत ले आई है। उसका तलाक नहीं हुआ है और वह झूठ बोल रही है। हमें आपकी मदद की जरूरत है, हम बेबस हैं।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static