''रूम पर शराब पी रहा हूं, तुम भी आओ!'' — आगरा यूनिवर्सिटी प्रोफेसर पर छात्राओं को अश्लील मैसेज का आरोप, तुरंत हटा दिया गया!

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 10:48 AM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास संस्थान के एक गेस्ट लेक्चरर पर बीए और एमए की 2 छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि लेक्चरर उन्हें रात में अश्लील संदेश भेजता था और कहता था, 'मेरे रूम पर आओ, मैं शराब पी रहा हूं, सारे काम करवा दूंगा, दोस्ती बनाए रखो।'

छात्राओं को भेजे अश्लील संदेश और उत्पीड़न
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीए की छात्रा ने बताया कि शुरू में प्रोफेसर ने उनसे मेलजोल बढ़ाया और धीरे-धीरे अश्लील मैसेज भेजने लगा। वह कहता था कि वह परमानेंट है और छात्राओं को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसी तरह एमए की छात्रा को भी परेशान किया गया। शुरुआत में दोनों छात्राओं ने मौखिक शिकायत की, लेकिन जब प्रोफेसर की हरकतें बंद नहीं हुईं, तो उन्होंने लिखित शिकायत दी।

शिकायत के बाद कार्रवाई
बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बाद संस्थान के एचओडी डॉ. मनोज राठौर ने मामले की जांच की। जांच में यह पाया गया कि गेस्ट लेक्चरर का व्यवहार छात्राओं के प्रति गलत था। इसके बाद उसका कॉन्ट्रैक्ट तुरंत रद्द कर दिया गया और उसे संस्थान के सभी व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया।

जांच कमेटी और आगे की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रोफेसर 6 महीने पहले ही गेस्ट लेक्चरर के रूप में जॉइन किया था। इस मामले में कुलपति के निर्देश पर जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी तीन दिनों में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और उसके बाद आरोपी गेस्ट लेक्चरर के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

static