सपा के सवाल पर बोले जितिन प्रसाद- जिला पंचायतों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की बनेगी सेवा नियमावली

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 03:42 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोक निर्माण मंत्री (Public Works Minister) जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने मंगलवार को विधानसभा (Assembly) में कहा कि जिला पंचायतों (District Panchayats) में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों (Computer operators) की सेवा नियमावली बनाई जाएगी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अतुल प्रधान (Atul Pradhan) ने सवाल पूछा कि क्या प्रदेश में जिला पंचायतों एवं पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की कोई सेवा नियमावली है और अगर नहीं है तो क्या सरकार नियमावली बनाने पर विचार करेगी।

यह भी पढ़ें- सदन में बोले संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना, कहा- प्राथमिक विद्यालयों में सुधार, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी

PunjabKesari
कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति पर सपा ने लगाई थी रोक

प्रधान के सवाल के जवाब में प्रसाद ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ववर्ती सरकार (सपा सरकार) ने की थी और 2016 में उसी सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। उन्होंने आश्‍वस्‍त किया कि सरकार इस पर विचार कर रही है और जिला पंचायतों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा नियमावली बनाई जाए।

यह भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: बरेली जेल में रची गई साजिश...प्रयागराज में चलीं गोलियां और बम!

जिला पंचायत आउटसोर्सिंग के जरिये काम कराने के लिए स्वतंत्र
प्रसाद ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती पर भले ही रोक लगी है, लेकिन जिला पंचायत आउटसोर्सिंग के जरिये काम कराने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज निदेशालय और उनके नियंत्रणाधीन कार्यालय मंडलीय उप निदेशक (पंचायत)/जिला पंचायत राज अधिकारी में कंप्यूटर ऑपरेटर का कोई पद सृजित न होने के कारण सेवा नियमावली बनाए जाने की आवश्यकता नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static