रायबरेली रेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग में परिवर्तन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 01:51 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया। उत्तर रेलवे ने 5 ट्रेनें पूर्ण या आंशित रूप से रद्द कर दीं जबकि 9 अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया। 

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा प्रयाग बरेली यात्री ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। वही लखनऊ इलाहाबाद गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा कानपुर प्रतापगढ़ एक्सप्रेस को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, उनमें प्रतापगढ़ कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, सहारनपुर इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस, दिल्ली प्रतापगढ़ पदमावत एक्सप्रेस, देहरादून वाराणसी एक्सप्रेस, भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, संगरौली बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा मेल, वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस तथा इलाहाबाद लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस शामिल हैं।

बता दें कि, मालदा टाऊन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन और 6 बोगियां उत्तर प्रदेश में रायबरेली के निकट आज सुबह पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसा रायबरेली के निकट हरचन्दपुर के बाबापुर के पास सुबह करीब छह बजे हुआ। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पटरियों पर से डिब्बे हटाने तथा राहत बचाव का काम जारी है। रेलवे अधिकारी अभी यह नहीं बता पा रहे हैं कि रेल यातायात कितनी देर में सामान्य हो पाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static