शबनम की दया याचिका राज्यपाल के पास लंबित, फांसी टली

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 08:36 PM (IST)

अमरोहा:  उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बावनखेड़ी हत्याकांड की दोषी शबनम की फांसी एक बार फिर टल गई है। अधिवक्ता महावीर सिंह इस मामले जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शबनम के अधिवक्ता की ओर से राज्यपाल को दया याचिका दाखिल कर दी गई। जिसके कारण एक बार फिर डेर्थ वारंट की तारीख नहीं जारी हो सकी है।

बता दें कि 14 /15 अप्रैल 2008 की रात को शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने ही परिवार के 7 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी।  इस मामले में निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने दोनों की फांसी की सजा बरकरार रखी थी।  दिसंबर 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने उसकी पुनर्विचार याचिका भी ख़ारिज कर दी थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने भी शबनम की दया याचिका को ख़ारिज कर दिया।  हालांकि, नैनी जेल में बंद सलीम की दया याचिका पर अभी फैसला होना है।फिलहाल एक बार फिर शबनम के वकील ने राज्यपाल के पास  दया याचिका की अर्जी लगाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static