सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पोते ने पूर्व मंत्री इकबाल महमूद पर किया पलटवार, कही बड़ी बात
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 02:39 PM (IST)

संभल, (मुजम्मिल दानिश): समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले संभल जिले में दो बड़े दिग्गजों के बीच लगातार डब्ल्यू डब्ल्यू चल रहा है। दरअसल,सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पोते ने जियाउर्रहमान बर्क ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि षड्यंत्र साजिश हमने नहीं बल्कि सपा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री ने रचा है उन्होंने कहा कि हर बार इलेक्शन में किया है। समाजवादी पार्टी को उन्होंने कमजोर किया है। उन्होंने पूर्व मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस चुनाव में अस्तित्व खत्म हो जाएगा। सदर विधायक और कैबिनेट मंत्री रहकर शहर का विकास नहीं किया। फिर चेयरमैन बनाकर जियाउर रहमान क्या विकास कर पाएंगे।
दरअसल, विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद ने एक बयान में कहा कि उस वक्त समाजवादी की लहर थी और उन्होंने समाजवादी को जिताया है। उन्होंने कहा कि जब समाजवादी की लहर थी तब मैं विधायक बना तो इसका अर्थ हुआ कि सभी लोग उत्तर प्रदेश में जो समाजवादी सीट से जीते हैं। शफीकुर्रहमान बर्क पोते ने कहा कि पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे विधायक बनाया तो आज तक बेटे को क्यों विधायक नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि जो उनका प्रत्याशी निर्दलीय है वही जीतेगा सपा के दो खेमों में हो रही जंग अब की नहीं बल्कि पुरानी है लेकिन इसका असर 2024 में कहीं ना कहीं संभल में देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- सपा का गंभीर आरोप- अपना दल प्रत्याशी को वोट डालने के लिए मतदाताओं पर भाजपा बना रही दबाव
लखनऊ: रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 289,291 पर स्लो वोटिंग हो रही है। भाजपा के गुंडे पंकज सिंह व बबलू सिंह अपना दल प्रत्याशी को वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं।