शफीकुर्रहमान बर्क ने लोगों से की अपील, कहा- सौहार्द के साथ मनाएं होली और शब-ए-बरात
punjabkesari.in Friday, Mar 18, 2022 - 10:52 AM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल से सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने आमजन से अपील की है कि होली व शब-ए-बरात को सौहार्द से मनाएं। जिससे आपसी भाईचारा बना रहे।
सांसद ने अपील की है कि रंग के दौरान मुस्लिम समाज के लोग उन इलाके में जाने से परहेज करें जहां होली खेली जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। सांसद ने पुलिस और प्रशासन से आग्रह किया है कि शहर में पूरी तरह निगरानी बनाए रखें। जिससे कोई असामाजिक तत्व सक्रिय न हो सके।