लोकसभा चुनाव 2019: पार्टी की तैयारियों की शाह ने की समीक्षा, कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 03:35 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह दलित मतदताओं और केंद्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों पर अपना ध्यान केंद्रित करें। भाजपा के अवध क्षेत्र के प्रभारी सुरेश तिवारी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। पार्टी अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि दलित मतदताओं और केंद्र तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगों पर अपना विशेष ध्यान केंद्रित करें तथा इनसे लगातार संपर्क में रहें। सोमवार देर रात 3 घंटे चली भाजपा अध्यक्ष की इस बैठक में अवध क्षेत्र की 16 लोकसभा सीटों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

मंगलवार सुबह अमित शाह जब भाजपा कार्यालय से निकल रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या भाजपा उत्तर प्रदेश में जीत का अपना पिछला रिकार्ड तोड़ पाएगी। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि निश्चित ही रिकार्ड टूटेगा। बाद में उप्र भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने पत्रकारों से बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी द्वारा चलाए जा रहे प्रचार अभियान कार्यक्रमों की समीक्षा की और हमें जरूरी निर्देश दिए। हम उनके बताए हुए निर्देशों का पालन करेंगे ताकि प्रदेश से पार्टी 73 से अधिक सीटें जीते और मोदी जी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static