शाहजहांपुर से बड़ी खबर: कोर्ट में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 01:39 PM (IST)

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर से बड़ी वारदात सामने आई है। जहां कोर्ट में वकील भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद से कोर्ट में हुई हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। गोली की आवाज सुनकर कोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
PunjabKesari
फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। हत्या की खबर के बाद से वकीलों में आक्रोश है। शाहजहांपुर पुलिस के मुताबिक, "उच्चाधिकारीगण मय पुलिस फोर्स मौके पर है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।"
PunjabKesari
बता दें कि घटना थाना सदर बाजार के कोर्ट की है। यहां किसी काम से वकील भूपेंद्र सिंह रिकॉर्ड रूम गए थे। 11:45 बजे कचहरी की तीसरी मंजिल में ACJM ऑफिस में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाला मौके पर तमंचा छोड़कर आराम से वहां से चला गया। वारदात के समय ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था। मृतक की पहचान थाना जलालाबाद के रहने वाले वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static