शाहजहांपुरः नाबालिग दिव्यांग को दबंगों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 02:54 PM (IST)

शाहजहांपुरः जिले के एक गांव में नाली के विवाद को लेकर हुई कहासुनी में दबंगों ने एक नाबालिग दिव्यांग लड़के की लाठी-डंडों से पिटाई की जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बंडा थाना के प्रभारी हरपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि मोहदीनपुर गांव के निवासी 15 शुभेंद्र को बुधवार को गांव के ही कुछ लोगों ने नाली के विवाद में लाठी-डंडों से पीटा था जिसमें दिव्यांग को गंभीर चोटें आईं थी।

सिंह ने बताया कि कल शुक्रवार रात दिव्यांग की इन चोटों के चलते मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी सोनू, कन्हैया, अजय पाल तथा सनी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static