New Parliament: शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने नए संसद भवन को बताया उम्मीदों का नया घर, अमिताभ बच्चन ने कही ये बात

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 12:52 PM (IST)

​​यूपी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament) का उद्घाटन किया। हाल ही में पीएम मोदी ने नए संसद भवन का एक वीडियो क्लिप शेयर किया और देशवासियों से वाइस ओवर कर शेयर करने की अपील। अब इस वीडियो को अपने बेहतरीन वाइस ओवर के साथ शाहरुख खान ( ShahRukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शेयर किया है, जिसे रीट्वीट करते हुए PM मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari

​​'नए भारत के लिए एक नया संसद भवन​'​
शाहरुख खान ने बेहतरीन वॉइस ओवर के साथ नई संसद भवन का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके एक व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए नया संसद भवन कितना शानदार है। नए भारत के लिए एक नया संसद भवन... भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ... जय हिन्द!।"

PunjabKesari

​​PM मोदी ने शाहरुख के ट्वीट को रिट्वीट कर कही ये बात
वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख कह रहे हैं कि यह नया घर इतना बड़ा है कि इसमें देश के हर राज्य, हर प्रदेश, गांव-शहर और कोने-कोने के लिए जगह बन सके। इस घर की बाहें इतनी चौड़ी हों कि देश की हर जाति-प्रजाति हर धर्म को प्यार कर सके। इसकी नजर इतनी गहरी हो कि देश के हर नागरिक को देख सके। जांच सके और उनकी समस्याओं को पहचान सके। जहां सत्यमेव जयते का नारा सिर्फ स्लोगन नहीं बल्कि एक विश्वास हो। जहां अशोक चक्र का हाथी-घोड़ा, शेर और खंबा सिर्फ एक लोगो नहीं बल्कि हमारा इतिहास हो।' PM मोदी ने भी शाहरुख के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'आपने अपनी भावनाओं को अच्छे से व्यक्त किया है। नया संसद भवन लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है। ये परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ती है।'

PunjabKesari

​​अमिताभ बच्चन ने नए संसद भवन को लेकर कही ये बातें
अमिताभ बच्चन ने 27 मई की शाम को अपना एक नया ब्लॉग पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने नए संसद के बारे में लिखा कि 'देश की नई संसद खुलने जा रही है। पूर्व एमपी होने के नाते मैं इस खास मौके पर शुभकामनाएं देता हूं। मैं अब इस संसद की खूबियों और आकार के बारे में ज्यादा जानने के लिए भी उत्सुक हूं। साथ ही जानना चाहता हूं कि आखिर इस नए भवन का धर्मशास्त्रीय, पौराणिक, ज्योतिषीय अर्थ क्या है।'

PunjabKesari
​​
नई संसद भवन को देख कर बहुत गर्व हो रहा है- अक्षय कुमार

वहीं, अक्षय कुमार ने वीडियो में कहा- जब मैं बचपन में दिल्ली में रहता था तो अपने माता-पिता के साथ इंडिया गेट के आस-पास घूमने निकलता था। मैं देखता था कि सारी बिल्डिंग अंग्रेजों द्वारा बनाई गई हैं। आज जब मैं इस नई बिल्डिंग को देख रहा हूं तो मेरा दिल खुशी के मारे झूम रहा है। अक्षय ने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा, 'नई संसद भवन को देख कर बहुत गर्व हो रहा है। मैं चाहता हूं कि ये आने वाले समय में भारत के विकास का प्रतीक बनें।' PM मोदी ने अक्षय के ट्वीट में जवाब में लिखा, 'आपने काफी अच्छे तरीके से अपने विचार व्यक्त किए हैं। हमारी नई संसद वास्तव में हमारे लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ है। यह देश की समृद्ध विरासत और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाता है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static