उमेशपाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होती थी शाइस्ता, शूटरों से कहती थी- इंशाल्लाह...उमेश को जान से मारकर होना है कामयाब
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 10:24 AM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड (UmeshPal murder case) मामले में माफिया अतीक अहमद के गिरोह में शामिल 5 मददगारों की गिरफ्तारी के उनसे पूछताछ की गई। इस पूछताछ में सामने आया कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी हत्याकांड की साजिश की सभी बैठकों में बराबर शामिल होती थी। इन बैठकों में वो शूटरों से बातचीत भी करती थी। आखिरी बैठक में उसने शूटरों से कहा था कि इंशाल्लाह, हमें उमेश को जान से मारकर कामयाब होना है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में नामजद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। गिरफ्तार मददगारों से की गई पूछताछ के बाद पता चला कि शाइस्ता परवीन उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग करने की लिए जो बैठकें होती थी, उनमें बराबर शामिल होती थी। वो शूटरों से कहती थी कि, इंशाल्लाह, हमें उमेश को जान से मारकर कामयाब होना है। यह हमारे हक की लड़ाई है जिसे जीतना ही होगा। जो जीतेगा वही जी सकेगा। उसने कहा कि, उमेश को मारकर इज्जत वापस लानी है। वही, यह भी पता चला कि, वह ग्रुप काल में भी शामिल रहती थी।
उमेश की हत्या के बाद उनकी पत्नी ने कराया था मामला दर्ज
प्रयागराज में 25 जनवरी 2005 को बीच सड़क पर बीएसपी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। उसी हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को जानलेवा हमला हुआ। पहले उमेश पाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उनकी मौत हो गई। इस हमले में उमेश पाल को गोली और बम लगे थे। इस हत्याकांड में उमेश के दोनों गनरों की भी मौत हो गई। उनकी हत्या के बाद पत्नी जया पाल ने धूमनगंज थाने में अतीक अहमद और अशरफ के साथ शाइस्ता परवीन को भी आपराधिक साजिश में नामजद अभियुक्त बनाया था। पुलिस जांच में शाइस्ता की भूमिका उजागर होती गई। अब साबित हो चुका है कि, उमेशपाल हत्याकांड में शाइस्ता भी शामिल थी।
अतीक के नौकर ने बताया राज
बीते मंगलवार को नकदी और दस हथियारों के साथ गिरफ्तार 5 आरोपियों से पूछताछ में शाइस्ता की कारगुजारियों के बारे में पता चला है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अतीक के घरेलू नौकर कैश अहमद तथा मुंशी राकेश कुमार उर्फ लाला ने स्वीकारा कि उमेश पाल के कत्ल के लिए चकिया वाले घर में शूटरों की बैठक होती थी। जिसमें उमेशपाल की हत्या की साजिश की जा रही थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Tourism Development: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- मथुरा में जल्द होगा 18 परियोजनाओं का लोकार्पण

घर में सुख- समृद्धि लाता है सफेद ''आक का पौधा''! मिलेगी ढेर सारी बरकत, होगी धन की बरसात

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो घर में होने लगेगा सब अशुभ