शर्मनाक हरकत: महिला कर्मचारियों से सुपरवाइजर ने पीरियड्स के मांगे सबूत,.. कराई सैनिटरी पैड की जांच!
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 04:17 PM (IST)
यूपी डेस्क: हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ महिला सफाई कर्मचारियों के देर से ड्यूटी पर पहुंचने पर सुपरवाइजरों ने उनसे पीरियड्स के सबूत मांगे। इतना ही नहीं, एक महिला कर्मचारी से कथित रूप से सैनिटरी पैड दिखाने और उसकी तस्वीर लेने तक की बात सामने आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना 26 अक्टूबर की है, जिस दिन हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष विश्वविद्यालय पहुंचे थे। उसी दौरान कुछ महिला सफाईकर्मी देर से पहुंचीं, जिसके बाद सुपरवाइजर विनोद कुमार और वितेंदर कुमार ने देर का कारण पूछा। जब महिलाओं ने बताया कि वे मासिक धर्म के चलते देर हुईं, तो सुपरवाइजरों ने कथित रूप से इसे “बहाना” बताकर प्रमाण मांगा।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि एक सुपरवाइजर ने एक महिला कर्मचारी से कपड़े उतरवाकर सैनिटरी पैड की जांच करवाई और उसकी फोटो तक खींची गई। घटना सामने आते ही महिला कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। यूनिवर्सिटी के छात्र संगठन भी मौके पर पहुंचे और आरोपी सुपरवाइजरों के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।
एमडीयू प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों सुपरवाइजरों को निलंबित कर दिया है और आंतरिक जांच समिति गठित की गई है। साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और रोहतक के एसपी तथा एमडीयू कुलपति से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

