शर्मनाक! हर रात हैवान बन जाता था पिता, अपनी ही नाबालिग बेटी के जिस्म को तीन महीने तक नोचा, गर्भवती होने पर खुला राज
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 10:17 AM (IST)

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पिता ने दरिंदगी की सारी हदें पर कर दी। पिता हैवान बनकर अपनी ही 15 वर्षीय बेटी के जिस्म को नोचता रहा। तीन महीने तक लगातार उसने बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जिस वजह से नाबालिग गर्भवती हो गई। पिता की हैवानियत से तंग आकर बेटी ने पुलिस से शिकायत की है।
जानिए पूरा मामला
मामला जिले की कोतवाली ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का है। देहात की रहने वाली नाबालिग छात्रा ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत दी। किशोरी ने आरोप लगाया कि पिता ने उसकी मां को तलाक दे दिया था, जिसके बाद मां अलग रहने लगी। इसी दौरान वह पिता की दरिंदगी का शिकार होती रही। पिता कई बार उसके कमरे में आता और जबरदस्ती करता। शारीरिक संबंध बनाता। विरोध करने पर धमकी देता था। जिससे वह किसी से कुछ कह भी नहीं पाती थी।
हर रात बानाता था शारीरिक संबंध
बेटी का आरोप है कि उसका पिता हर रात को उसके कमरे में आता और उसका शारीरिक शोषण करता। रोने-चिल्लाने पर गला दबाकर चुप करा देता। किशोरी ने बताया, “मैं विरोध करती तो वह कहता, अगर किसी को बताया तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। वहीं, पीड़िता की मां ने भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि पति ने पहले भी उन्हें तलाक दिया था, लेकिन रिश्तेदारों के दबाव में दोबारा निकाह किया। केवल दो महीने बाद फिर से तलाक देकर बच्चों को अपने पास रख लिया। उसी दौरान उनकी बड़ी बेटी पर पिछले ढाई-तीन महीने से दरिंदगी की जा रही थी। मां के अनुसार पहले गलत हरकतें होती थीं, अब बलात्कार किया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, आरोपी की तलाश की जा रही है।