‘अपराधी को 20 गोली मारकर लाती है, 1 लिखवाती है’, CHC के डॉक्टर का आरोप- SP खड़े होके बनवाते रिपोर्ट...अब सच्चाई आई सामने
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 12:27 PM (IST)
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के चिकित्साधीक्षक डॉ. दीपक कुमार ने ऐसा बयान दिया है, जिससे बवाल मचा हुआ है। उनके बयान से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठता है।
दरअसल, उन्होंने पुलिस पर 'फेक एनकाउंटर' के आरोप जड़ दिए। एक डॉक्टर का ऐसा आरोप जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमे पर सावल खड़ा होना शुरू हो गया। नौबत ये आ गई कि पुलिस को सफाई पेश करनी पड़ी। . पुलिस ने अपने बयान में डॉ. दीपक कुमार के दावे की पोल खोल दी जिसके बाद डॉक्टर ने पूर्व में दिए गए अपने बयान को एडिटेड और फेक बताया।
आइए जानते हैं पूरा मामला
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले डॉ. दीपक कुमार के कैंप कार्यालय से साढ़े पांच लाख रुपये की चोरी हुई थी। खुलासा न होने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने बीते बुधवार को पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। शहर कोतवाली में हंगामे के दौरान डॉ. दीपक इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने पुलिस मुठभेड़ों पर गंभीर आरोप लगा दिए।
एसपी खड़े होकर रिपोर्ट में सिर्फ एक गोली दर्ज करवाते
कैमरे में कैद एक वायरल बयान में डॉ. कुमार का कथित दावा सामने आया कि “पुलिस खुद आरोपी को 20 गोलियां मारकर लाती है, लेकिन सीओ और एसपी खड़े होकर रिपोर्ट में सिर्फ एक गोली दर्ज करवाते हैं।” उन्होंने पुलिस को ललकारते हुए कहा कि “हम इनके राज खोलेंगे, मानवाधिकार आयोग से जांच कराई जाए।” डॉ. कुमार के इस बयान ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी।
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद डॉ. कुमार ने सफाई देते हुए इसे फर्जी करार दिया। उन्होंने एक नया वीडियो जारी कर कहा, “यह वीडियो पूरी तरह फेक है, किसी ने मेरी जानकारी के बिना रिकॉर्ड कर लिया।” डॉ. कुमार ने दावा किया कि वर्ष 2025 के किसी भी एनकाउंटर के पोस्टमार्टम में वे शामिल नहीं रहे हैं। उन्होंने अपने स्वास्थ्य—लिवर, हार्ट और मानसिक तनाव—का हवाला देते हुए कहा कि किसी ने ‘अनजाने में उनसे कुछ बुलवा लिया,’ जिसका वे खंडन करते हैं।

