Shamli News: पुलिसकर्मियों की गाड़ी ने कांवड़ में मारी टक्कर..., कांवड़ खंडित, कांवड़ियों ने जमकर काटा हंगामा

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 11:07 PM (IST)

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शमली में कावड़ियों ने उस समय हंगामा काट दिया जब पुलिस कर्मियों की गाड़ी ने कांवड़ में टक्कर मार दी जिससे कांवड़ खंडित हो गई। पुलिस कर्मियों की गाड़ी से टक्कर लगने के बाद हुई कांवड़ खंडित से कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर मौके पर एसपी शामली कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया, लेकिन कांवड़ियों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने शराब पी रखी थी जिसके कारण उनकी कावड़ में टक्कर मारी गई है अगर उनसे ऐसा हो जाता तो पुलिस कर्मी उनको पीट-पीटकर लाल बना देते।
PunjabKesari
कांवड़ खंडित होने से कांवड़ियों में आक्रोश
मामला जनपद शामली का है जहां पर हरियाणा राज्य के करनाल जिले के कावड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे जब वह मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित टिटौली पुलिस चौकी के समीप पहुंचे तो आरोप है कि एक गाड़ी में सवार होकर दो पुलिसकर्मी आ रहे थे और उन्होंने कांवड़ में टक्कर मार दी जिस कारण उनकी कांवड़ खंडित हो गई। कांवड़ियों का आरोप है कि पहले एक बार कांवड़ में टक्कर लगी और दोबारा फिर से पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को बैककर उनकी कावड़ में दोबारा फिर टक्कर मारी जिस कारण उनकी कावड़ खंडित हो गई। कांवड़ खंडित होने से कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। वहीं पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले और टिटोली पुलिस चौकी पर जाकर छुप गए।
PunjabKesari
कावड़ियों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने शराब पी रखी थी इसी वजह से उनकी गाड़ी की टक्कर कांवड़ में लगी है। अगर उनसे ऐसा हो जाता तो पुलिस कर्मी उन्हें पीट-पीट कर लाल बना देते। कांवड़ियों का कहना है कि उनके द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों को कुछ नहीं कहा गया लेकिन पुलिस द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों को टिटौली पुलिस चौकी के अंदर बैठा रखा है और उनको वहां पर सिगरेट पिलाई जा रही है। सूचना पाकर एसपी शामली रामसेवक गौतम कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कावड़ियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन कावड़ या सिर्फ एक ही चीज पर अड़े थे कि जिन्होंने उनकी कावड़ में टक्कर मारी है उन्हें चौकी से बाहर निकाले ताकि वह अपना इंसाफ कर सके।

वही इस पूरे मामले पर सीओ शामली अमरदीप मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि एक जो बड़ी कावड़ होती है जिसे आगे पीछे से चार आदमी लेकर चलते हैं उनमें से एक कावड़िया चलते-चलते गिर गया तो पीछे से आ रहे कावड़ियों को लगा कि कोई घटना घटित हुई है और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया गया और उन्हें आगे निकाल दिया गया है। पुलिस कर्मियों की गाड़ी द्वारा टक्कर लगी है ऐसा कुछ वहां पर नहीं मिला है मैं भी स्वयं मौके पर गया था कहीं ऐसा कुछ नहीं मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static