यूपी में रेप पीड़िता को जला कर मारने की कोशिश पर शरद पवार स्तब्ध

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 06:34 PM (IST)

उन्नाव/मुंबईः उत्तर प्रदेश में बलात्कार के बाद पांच लोगों द्वारा पीड़िता को जलाकर मार देने की घटना पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से घटना का तुरंत संज्ञान लेने का आग्रह किया। पवार ने कहा कि यदि दोषियों को समय रहते सजा मिल गई होती तो यह घटना नहीं होती।

पवार ने ट्वीट किया, ‘‘उन्नाव में एक लड़की ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी। उसे जला दिया गया। मैं इस घटना से स्तब्ध हूँ, पीड़िता मौत से जूझ रही है। यदि दोषियों को समय रहते सजा दे दी गई होती तो यह नहीं होता। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।''

वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी इसपर चिंता जताते हुए कहा कि हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक के बलात्कार और निर्मम हत्या के कुछ ही दिन बाद यह घटना हुई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या देश समाज में महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम रहा है। पटेल ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘समय आ गया है कि सरकार महिला सुरक्षा पर तत्काल कदम उठाए। महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए सरकार को दोषियों को तुरंत दण्डित कर समाज को कड़ा संदेश देना चाहिए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static