''शेयर करें रील, फ्री में पाएं सोने की कील'', ऐसा ऑफर कि आपकी हो जाएगी बल्ले-बल्ले, ज्वेलरी शॉप पर उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 07:08 PM (IST)

कानपुर : सोशल मीडिया पर रील बनाना और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए लोग आज कल कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। लोग अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके निकाल कर लाते हैं। लेकिन कानपुर के एक ज्वेलर ने अपनी शॉप का प्रमोशन करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है। ज्वेलरी शॉप के मालिक ने ऐलान किया कि जो उसकी दुकान की रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेगा और फॉलो करेगा, उसे दुकानदार की तरफ से फ्री में सोने की नाक की एक कील मिलेगी। दुकानदार के इस ऐलान पर उसकी दुकान पर महिलाओं, बुजुर्गों, युवकों का हुजूम उमड़ पड़ा। 

कानपुर के बर्रा इलाके में अमित निगम की चित्रांश ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। दुकान मालिक अनिल निगम ने अपनी दुकान का प्रचार करने के लिए यह तरीका अपनाया है। दुकान मालिक का ऐलान सुनते ही इलाके की महिलाएं अपने बेटों और बेटियों के साथ वहां पहुंच गईं। महिलाओं ने मोबाइल से दुकान की रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static